Arrah News: सड़क दुर्घटना में एफसीआई कर्मी की दर्दनाक मौत, होली की खुशियां मातम में बदली

[ad_1]

FCI worker dies tragically in road accident in Arrah

सड़क दुर्घटना में एफसीआई कर्मी की दर्दनाक मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले के गिरजा मोड़ पकड़ी गैस एजेंसी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एफसीआई कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी स्वर्गीय जितेंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र राहुल कुमार सिंह (28) है। वह एफसीआई में फील्ड ऑफिसर के पद पर सहरसा जिले में अनुबंध पर कार्यरत था। वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस में किराए के मकान में रहता था। जबकि जख्मी युवक नवादा थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस निवासी अनिल सिंह का 30 वर्षीय पुत्र और मृतक का साला नीरज कुमार सिंह है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। 

दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजन

घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बाइक से बाजार से वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान गिरजा मोड़ पकड़ी गैस एजेंसी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनके छोटे भाई राहुल कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनका साला नीरज कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं रोड ऐक्सिडेंट की सूचना मिलने के बाद परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को सदर अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टर ने राहुल कुमार सिंह को देखकर मृत घोषित कर दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *