Arunachal News: अरुणाचल में केरल के तीन लोगों की रहस्यमयी मौत

[ad_1]

Arunachal News: अरुणाचल प्रदेश में 2 अप्रैल को एक होटल से तीन केरलवासियों का शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने बताया, होटल में जिन तीन लोगों के शव बरामद हुए, उसमें पति-पत्नी और दोस्त के रूप में पहचान हुई है. शव में कई चोटों के निशान पाए गए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार केरल के कोट्टायम से नवीन थॉमस नाम के शख्स ने 28 मार्च को अपनी पत्नी देवी बी और अपने दोस्त आर्य बी नायर के नाम पर होटल लिया था. होटल कर्मचारियों ने पुलिस को बताया, जब कमरे की साफ-सफाई के लिए होटल कर्मचारी पहुंचे, तो अंदर से बंद मिला. काफी आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला, तो दरवाजा तोड़ दिया गया. अंदर तीनों मृत पड़े हुए थे. बाद में होटल कर्मचारियों ने पुलिस को जानकारी दी.

मौत के पीछे काला जादू का संदेह

केरल के तीन लोगों की मौत के पीछे काला जादू का भी संदेह जताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अभी तक स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही है कि मौत कैसे और किस कारण से हुई. पुलिस अधिकारियों ने कहा, जबतक मृतकों के पास से बरामद दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की जांच नहीं हो जाती, तब तक ये कहना काफी मुश्किल है कि मौत के पीछे काला जादू है या कोई और कारण.

अरुणाचल पुलिस के साथ-साथ केरल पुलिस भी जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत के पीछे की गुत्थी को सुलझाने के लिए अरुणाचल प्रदेश की पुलिस के साथ-साथ केरल पुलिस भी जुट गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया, जांच किया जाएगा कि आखिरी तीनों वहां क्यों गये थे और मौत कैसे हुई.

पुलिस को कमरे से कई सामना मिले

पुलिस की टीम जब होटल की तलाशी लेने गई, तो जहां तीनों की मौत हुई थी, वहां कमरे से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए. पुलिस को लैपटॉप से 466 पन्नों का एक पीडीएफ बरामद हुआ है, जिसमें आलौकिक और रहस्मयी दुनिया के बारे में कई बातों लिखी गई हैं. इसी आधार पर यह संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि मौत के पीछे काला जादू भी एक कारण हो सकता है.

Also Read: झारखंड में नक्सली दंपती समेत भाकपा माओवादी के 15 सदस्यों का चाईबासा में सरेंडर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *