Ashtami: महाष्टमी पर बन रहा महाभाग्य योग, मिथुन-कर्क, कन्या-मीन राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, होगा धन लाभ

[ad_1]

लखनऊ. चैत माह के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि आरंभ है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य पहले से मीन राशि में है. इस राशि का स्वामित्व देवगुरु वृहस्पति इस समय स्वयं मीन राशि में विराजमान है.राजकुमार ग्रह बुध इस दिन मेष राशि में गोचर कर रहे है. इस राशि में पहले से राहु विराजमान है. इस राशि में 04 मार्च से शुक्र बैठे है. शनि पहले से ही अपना राशि कुम्भ राशि में विराजमान है. इन सभी ग्रह मिलकर महाष्टमी के दिन कई प्रकार के संयोग बना रहे है. जैसे मलब्य, केदार, हंसयोग, महाभाग्य योग का निर्माण होने वाला है.

महाभाग्य योग का होगा निर्माण

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मलब्य योग तब बनता है, जब शुक्र मेष राशि गोचर राहु, गुरु के साथ में हो. मीन राशि में सूर्य, बुध तथा गुरु की युति बन रहा है. जिसे हंस योग केंद्र के सूर्य होंगे यानि लगन में सूर्य होने से महाभाग्य योग का निर्माण होगा. इस तरह का शुभ गोचर पंचांग के अनुसार बीते 700 साल पहले हुआ था. इस तरह से संयोग महाष्टमी के दिन होने के कारण चन्द्र कुंडली के इन राशि मिथुन, कर्क, कन्या, मीन के लिए पेटारा खुलने वाला है. रुका हुआ कार्य भी पूर्ण होगा.

मिथुन राशि- आपके लिए यह समय बहुत बेहतर रहने वाला है. इंटरनेट के माध्यम से शुभ खबर मिलेगी. दाम्पत्य जीवन में हो रही परेशानी दूर होगी. दोनों खुश रहेंगे, जो लोग अविवाहित है उनके लिए विवाह का प्रस्ताव आयेंगे. व्यापारी के लिए बहुत ही शुभ समय रहने वाला है. जितना निवेश करे उतना ही फायदेमंद होने वाला है. नये दुकान खोलने की सोच रहे है खुल जायेगा. शेयर बाजार में काम करने वाले लोगों को विशेष लाभ मिलेगा.

कर्क राशि- आर्थिक स्थिति ठीक होगी. रुका हुआ धन वापस आएगा, जो लोग नौकरी कर रहे है उनको प्रमोशन होगा, इसके साथ ही जो लोग नौकरी की तलाश में है. उनको ख़ुशी मिलेगी, साथ में मान -सम्मान भी मिलेगा. पारिवारिक जीवन बेहतर होगा. भाई बहनों का पूरा साथ मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय उत्तम रहने वाला है. जो लोग राजनीतिक में है उनके लिए सुनहरा अवसर है. व्यापारी के लिए यह समय उत्तम रहने वाला है. पुरानाबकाया पैसा मिलेगा. कोई नया कार्य की शुरुआत होगा.

कन्या राशि- यह समय आपके लिए शुभ है. इस समय का पूरा इस्तमाल करें, जो लोग नौकरी की तलाश में है, उनको सफलता मिलेगी. काम को लेकर नये यात्रा बनेगा. जो आपके व्यापार के उत्तम रहने वाला है, जो लोग शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर रहे है, उनके लिए उतम है. नये स्थाई सम्पति की खरीद -विक्री कर सकते है. पुराना बना हुआ विवाद दूर होगा. माता -पिता का पूरा सहयोग मिलेगा.

मीन राशि – आपके दैनिक जीवन में बदलाव होगा. व्यापारी के लिए यह अवधि उत्तम रहने वाला है. अचानक धन का लाभ होगा. दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा. पारिवारिक सुख भरपुर मिलेगा. वाहन का सुख होगा. समाज में मान सम्मान बना रहेगा. नौकरी कर रहे लोग आपके अधिकारी का सहयोग मिलेगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *