[ad_1]

अतीक का बेटा असद काली जैकेट में
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को झांसी में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया है। बता दें कि फरारी के दौरान असद अपनी बुआ के घर मेरठ में भी रहा था। वहीं एसटीएफ का अगला टारगेट अब गुड्डू मुस्लिम है, सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ ने गुड्डू मुस्लिम को भी घेर रखा है।
हालांकि, मेरठ में एसटीएफ एएसपी ने गुड्डू मुस्लिम के घेरे जाने की खबर को खारिज किया है। उधर, उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट ने पुलिस रिमांड की मंजूरी दे दी है।
जानकारी के अनुसार कोर्ट में सुनवाई के दौरान बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा। अतीक खुद को नहीं संभाल पा रहा। अतीक जमीन पर बैठ गया। बता दें कि इसी साल असद का निकाह मेरठ में ही होना था। युवती के परिजन निकाह की तैयारियों में जुटे हुए थे लेकिन हत्याकांड और एनकाउंटर के बाद से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
[ad_2]
Source link