Atiq Ahmed: खतरा टालने के लिए बदला कानपुर का रास्ता, फिर भी लगा अतीक के काफिले को झटका

[ad_1]

अतीक के वाहन से टकराया मवेशी

अतीक के वाहन से टकराया मवेशी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उमेश पाल अपहरण कांड का फैसला आने से पहले माफिया अतीक अहमद को करीब चार साल बाद अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल में शिफ्ट किया गया है। अहमदाबाद से प्रयागराज तक सड़क मार्ग से ले जाते वक्त अतीक की वैन एमपी के शिवपुर में एक मवेशी से टकराकर हादसे का शिकार होने से बची। इससे घबराए अतीक का ब्लड प्रेशर बढ़ गया। काफिले को रोकर कुछ देर बाद रवाना किया गया। जबकि, खतरे को ही टालने के लिए काफिले को कानपुर वाया फतेहपुर के रास्ते प्रयागराज न भेजकर यह रास्ता चुना गया था।

अहमदाबाद से रविवार को यूपी पुलिस की टीम उसे सड़क मार्ग से लेकर शाम को छह बजे निकली थी। यूपी में प्रयागराज पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था की गई थी। कानपुर से होते हुए गुजरने वाले रास्ते पर तमाम तरह की समस्याओं और कठिनाइयों को भांप कर इंटेलीजेंस ने अन्य मार्ग से उसे प्रयागराज तक ले जाने का सुझाव दिया था। इस पर टीम उसे उरई, जालौन वाया चित्रकूट से कौशांबी वाले मार्ग से लेकर प्रयागराज पहुंच रही थी।

तभी शिवपुरी हाईवे पर पुलिस के वाहनों के बीच में चल रही अतीक की वैन अचानक से सड़क पार कर रहे मवेशी से टकरा गई। टक्कर लगते ही अतीक के हाथ-पांव फूल गए उसके मुंह से अल्ला खैरियत…निकला। उसके चेहरे का रंग उड़ता देख पुलिसकर्मियों ने वैन को कुछ देर रुकवाया। अतीक ने दो घूंट पानी पिया, जिसके बाद फिर से काफिला प्रयागराज की तरफ बढ़ गया। इस दौरार सभी सीमाओं पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी भी रही।

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद को लेकर बड़ी खबर, यहां पलटने से बची गाड़ी, पुलिस वालों में मचा हड़कंप

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *