[ad_1]

माफिया अतीक अहमद (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया अतीक अहमद ने साबरमती जेल से अपने करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम खान को पांच करोड़ रुपये देने के लिए धमकाया था। दावा किया जा रहा है कि उसने व्हाट्सएप के जरिए बिल्डर को मैसेज किया था कि मेरे बेटे उमर का हिसाब कर दो। हालांकि इन व्हाट्सएप संदेशों की सत्यता की पुष्टि पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट में अतीक अहमद की बिल्डर से बातचीत होने का दावा किया गया है। अतीक मैसेज के जरिए बिल्डर से बोल रहा है कि मैं अभी मरा नहीं हूं, मुझसे जेल में आकर मिलो। मेरे बेटे न डॉक्टर बनेंगे, ना ही वकील। ज्यादा ईडी-ईडी मत करो। अभी तुम्हारे घर पर ईडी ने छापा नहीं मारा है। तुम्हारा कोई पैसा सीज नहीं किया गया है। उमर और असद तुमसे पैसा लेने आएंगे। मुझे इलेक्शन के लिए पैसों की जरूरत है। हमारा जो पैसा है, उसे तुरंत दे दो। वो इस वक्त हमारे बहुत काम आएगा और शायद आपकी तरफ से ध्यान हट जाए। आपको आखिरी बार समझा रहा हूं। बहुत जल्दी सारे हालात बदल रहे है। मैंने सब्र कर लिया है। बहुत जल्दी सबका हिसाब शुरू कर दूंगा। जहां तक आपका घर है, कोई मारने लायक नहीं है। लेकिन मैं एक वादा कर रहा हूं आपसे अच्छे, मुस्लिम और मुस्लिम का ससुर मार खाएंगे। कम लफ्जों में ज्यादा समझ लो। वहीं एक और मैसेज में अतीक ने लिखा कि मुस्लिम साहब, पूरे इलाहाबाद में बहुतों ने हमसे फायदा उठाया लेकिन सबसे ज्यादा तुम्हारे घर ने उठाया। आज ……(अपशब्द) लोग हमारे खिलाफ एफआईआर लिखा रहे हैं। पुलिस की शह पर काम कर रहे हैं। पुलिस ने शह देना बंद कर दिया तो फिर क्या होगा…. सूत्रों के मुताबिक बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम प्रयागराज का रहने वाला है। अतीक के डर से वह लखनऊ में बस गया था। अतीक के बार-बार धमकाने पर उसने उमेश पाल हत्याकांड से पहले शाइस्ता को 80 लाख रुपये भेजे थे।
ये भी पढ़ें – सीएम योगी का निर्देश, राज्य पशु ‘बारहसिंघा’ और राज्य पक्षी ‘सारस’ के संरक्षण के लिए बनाएं कार्ययोजना
ये भी पढ़ें – अतीक-अशरफ हत्याकांड: मानवाधिकार आयोग ने जताई नाराजगी, यूपी डीजीपी को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
दो ऑडियो भी वायरल
इसी तरह मंगलवार को सोशल मीडिया पर दो ऑडियो भी वायरल हुए। इसमें अतीक का बेटा असद बिल्डर को बार-बार जेल या कोर्ट आकर उमर से मिलने को बोल रहा है। वह बिल्डर के घर पर जाने और दरवाजा न खुलने पर नाराजगी जताता हुआ भी सुनाई दे रहा है। वहीं बिल्डर उसे बार-बार समझाने का प्रयास कर रहा है।
[ad_2]
Source link