[ad_1]

अतीक अहमद
– फोटो : एएनआई
विस्तार
माफिया अतीक अहमद ने जेल के अंदर बंदी रक्षकों और जेल अधिकारियों पर जमकर रौब दिखाया। सोमवार शाम उसे साबरमती जेल से केंद्रीय कारागार नैनी लाया गया। यहां पर जेल के अंदर भले ही उसने 16 घंटे बिताए, लेकिन इस दौरान उसकी बादशाहत देखने का मिली। बैरक में पहुंचने के बाद वह पूरे रौब में रहा।
जेल प्रशासन भले ही उसे अस्थायी जेल में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा था, लेकिन इस दौरान वह अपनी पूरी हेकड़ी में दिखाई पड़ा। बैरक के बाहर बंदी रक्षकों पर धौंस जताने का भरपूर प्रयास किया। सूत्रों की मानें तो रात में कई बार बंदी रक्षकों से अपनी आवश्यकता की चीज मंगाता रहा।
मना करने पर उसने नाराजगी जताते हुए अपनी हनक भी दिखाई। अतीक को लेकर जेल प्रशासन काफी चौकन्ना था। बंदी रक्षकों के साथ रात में अंदर मौजूद डिप्टी जेलर, जेलर उसकी हर गतिविधियों पर अपनी निगाह बनाए रखे हुए थे।
भारी भीड़ देखकर बदला रूट, पीछे के रास्ते से लाए गए अतीक-अशरफ
उधर, कचहरी में एमपीएमएलए कोर्ट के बाहर मंगलवार को भारी भीड़ देखकर पुलिस ने अंतिम समय में अपना रूट बदल दिया। नैनी जेल से अतीक, अशरफ और फरहान को पीछे के रास्ते से गेट नंबर एक तक लाया गया। कोर्ट के बाहर पूरी सड़क पर मीडियाकर्मियों, पुलिस और वकीलों का भारी जमावड़ा लगा रहा।
[ad_2]
Source link