Atiq Ahmed: माफिया के 20 करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी, प्रयागराज पुलिस से मिली है 35 की सूची

[ad_1]

Raids on 20 places close to the mafia Atiq Ahmed, list of 35 has been received from Prayagraj police

अतीक अहमद के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फतेहपुर जिले में प्रयागराज पुलिस के इनपुट के आधार पर माफिया अतीक अहमद के 20 करीबियों के ठिकानों पर गुरुवार शाम ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। पनी मोहल्ले के सपा नेताओं समेत 35 करीबियों की सूची जिला पुलिस के पास आई है।

बताया जा रहा है कि अतीक ने पूछताछ में फतेहपुर और उन्नाव तक असलहे करीबियों के यहां छिपाने की बात कबूली है। अतीक के करीबियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया है। सदर कोतवाली, मलवां, हुसैनगंज, गाजीपुर थाने और दो सेक्शन पीएसी के साथ टीम छापेमारी करने पहुंची।

संयुक्त टीमों ने शाम को पनी, तुराबअली का पुरवा, लालाबाजार, खेलदार, मसवानी, बिलंदा, खंभापुर, जयरामनगर, चौधराना समेत 20 स्थानों पर छापामारी की। पनी मोहल्ले में सपा नेता हाजी रफी, हाजी रजा के यहां छापामारी हुई। इसके बाद पुलिस बाकी जगहों पर छापामारी करने गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *