Atiq- Ashraf: अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले शूटर अरुण की असली उम्र जानकर रह जाएंगे हैरान, राशन कार्ड आया सामने

[ad_1]

real age of shooter Arun Maurya who killed Atiq and Ashraf ration card surfaced kasganj up news

अरुण मौर्य का राशन कार्ड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माफिया अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन शूटरों में एक शूटर जिले के सोरोंजी थाना क्षेत्र के गांव कादरवाड़ी का अरुण मौर्य है। उसके पिता का नाम दीपक कुमार है। शूटर अरुण मौर्य का जब फोटो सामने आया तो उसकी उम्र को लेकर चर्चा शुरू हो गई। अब अरुण के गांव में बना राशन कार्ड सामने आया है, जिसमें उसकी उम्र लिखी हुई है। 

राशन कार्ड के अनुसार नाबालिग है अरुण

कासगंज के गांव कादरबाड़ी के राशन डीलर सुल्तान सिंह की मानें तो राशन कार्ड मां केला देवी के नाम से जारी हुआ है। अरुण मौर्य का जन्म भले ही पानीपत, हरियाणा में हुआ हो लेकिन उसका नाम कादरबाड़ी में राशन कार्ड में लंबे समय से है। राशन कार्ड में अरुण मौर्य की जन्मतिथि एक जनवरी 2006 अंकित है। इसके अनुसार अरुण की उम्र 17 वर्ष और तीन महीने है। राशन कार्ड में अरुण के आधार नंबर का भी जिक्र किया गया है। 

ये भी पढ़ें – Atiq Ashraf Murder: दोहराया गया अतीक-अशरफ की हत्या का सीन, शूटरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, ढेर हुए दोनों

परिवार में सभी का जन्म एक जनवरी, वर्ष हैं अलग-अलग

राशन कार्ड में शूटर अरुण के पिता दीपक और भाई अनिकेत का नाम भी है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि सभी की जन्मतिथि एक जनवरी ही दिखाई गई है, जबकि जन्म का वर्ष अलग-अलग है। राशन कार्ड में उसके पिता दीपक का जन्म वर्ष 1983, मां का जन्म वर्ष 1984, अरुण का जन्मवर्ष 2006 और भाई अनिकेत का जन्मवर्ष 2012 दर्ज है।

और भी पढ़ें – 

1- खुल गई कुंडली: अतीक-अशरफ के हत्यारे कहां थे दो दिन पहले, 14 को था दोनों को निपटाने का प्लान; फिर क्यों…

2-   Atiq Ashraf Murder: अतीक के करीबी बिल्डर ने खड़ी की अरबों की संपत्ति, लखनऊ समेत इन राज्यों में फैला साम्राज्य

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *