[ad_1]

– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रयागराज में शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मामले पर लगातार अपडेट ले रहे हैं। यूपी के डीजीपी आरके विश्वकर्मा दोपहर तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें।
ये भी पढ़ें – Atiq Murder: ‘एकाएक गूंजी तड़तड़ाहट, हम सब गिरते पड़ते जान बचाने को भागे’, मीडियाकर्मी ने बयां की आंखों देखी
ये भी पढ़ें – Atiq Ahmed Shot Dead: शार्प शूटरों की तरह बरसाईं गोलियां, फिदायीन की तरह दिया वारदात को अंजाम
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मायावती की अपील, मामले का खुद संज्ञान ले सुप्रीम कोर्ट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि देश भर में चर्चित अतीक अहमद व अशरफ की हत्या अति गंभीर व अति चिंतनीय है। इस घटना का सुप्रीम कोर्ट अगर स्वयं ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर होगा। वैसे भी उत्तर प्रदेश में कानून द्वारा कानून के राज की बजाय अब इसका एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित है यह सोचने वाली बात है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में पुलिस हिरासत में खुलेआम हुई दोनों की हत्या उमेश पाल जघन्य हत्याकांड की तरह ही है। यूपी सरकार की कानून व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेक गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।
[ad_2]
Source link