[ad_1]

अतीक और अशरफ
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
पूर्वांचल के कुख्यात माफिया अपराधी अतीक-अशरफ के मारे जाने का असर अलीगढ़ में भी दिखाई दे रहा है। अतीक के बहनोई के अतरौली वाले घर से लेकर दोदपुर वाले मकान तक सन्नाटा पसरा हुआ है। आलम ये है कि आसपास के पड़ोसी तक कुछ बोलने को तैयार नहीं है। हां, इतना जरूर है कि अतीक-अशरफ के मारे जाने के चंद घंटे पहले तक अतरौली वाले मकान के बाहर बहनोई को टहलते देखा गया था। मगर रात में घटना के बाद से दोनों जगहों पर सन्नाटा है और कोई कुछ बोले या बताने को तैयार नहीं है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी कोई किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देखी गई।
अतीक की छोटी बहन अलीगढ़ के अतरौली ब्याही
अतीक से छोटी बहन सीमा अतरौली के सराय वली के रहने वाले जमीरदार, नंबरदार परिवार के फिरोज नवी को ब्याही हैं। अतरौली के रसूखदार परिवार में ब्याही सीमा व फिरोज लंबे समय से बच्चों को लेकर महानगर के सिविल लाइंस के दोदपुर अहमद नगर में आकर बस गए थे। पारिवारिक सूत्रों से मिली खबर और पुलिस की अब तक की जांच के अनुसार दंपती में कुछ समय बाद ही विवाद हो गया और दोनों अलग अलग रहने लगे।
सीमा फ्रेंड्स कालोनी के फ्लैट व फिरोज अहमद नगर वाले मकान में रहते हैं। पिछले दिनों उमेशपाल हत्याकांड के बाद खुद प्रयागराज पुलिस ने अतीत के सभी रिश्तेदारों और करीबी परिजनों पर जब काम किया तो इस परिवार से जुड़ी सूचनाएं भी एकत्रित कीं। जांच में उजागर हुआ कि यह परिवार लंबे समय से अतीक के संपर्क में नहीं है। यह भी साफ हुआ कि खुद अतीक की बहन की अपने पति व अपने भाई से लंबे समय से दूरी है। इसके बाद सिर्फ इसलिए इस परिवार पर निगरानी होती रही कि कहीं कभी कोई फरारी काटने न आ जाए।
अतीक की बहन और बहनोई के घर पसरा सन्नाटा
शनिवार रात अतीक-अशरफ के मारे जाने के बाद अतरौली के सराय वली मोहल्ले में रविवार को जानकारी की गई, तो वहां कोई कुछ बोलने या बताने को तैयार नहीं था। घर पर सन्नाटा पसरा था। बस इतना पता चला कि फिरोज शनिवार देर शाम यहां घूम रहे थे। अब दिन में उनके विषय में किसी को कोई जानकारी नहीं। उनके परिवार व खानदान से जुड़े लोग भी कुछ नहीं बोल रहे थे। सभी शांत व सन्नाटे में थे। इसी तरह यहां दोदपुर फ्रेंड्स कालोनी आवास पर भी सन्नाटा था। आसपास के लोग भी कोई कुछ नहीं बता रहे थे। इतना जरूर है कि दोनों जगहों पर सन्नाटा गम के माहौल की गवाही दे रहा था। अभी तक दोनों जगह से किसी के प्रयागराज जाने की खबर नहीं मिली है।
[ad_2]
Source link