[ad_1]

अतीक-अशरफ की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने बुधवार को सर्किट हाउस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस महकमे के आला अधिकारी मौजूद रहे। आयोग के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टाफ के द्वारा दर्ज कराए गए लिखित बयान का अवलोकन किया। साथ ही बयान में दी गई जानकारी और घटना के वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों का मिलान किया।
अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग मंगलवार को शहर पहुंच गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले की अध्यक्षता में गठित आयोग के सभी सदस्य दोपहर बाद सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने पुलिस के आला अधिकारियों संग दो घंटे तक बैठक की। फिलहाल आयोग अगले तीन दिनों तक शहर में ही कैंप करेगा।
[ad_2]
Source link