Atiq Murder : अतीक की हत्या के दूसरे दिन ही होटल से डीवीआर और रिकार्ड उठा ले गई थी पुलिस, होटल मैनेजर भ्रमित करता रहा

[ad_1]

Atiq Murder: The police had taken away the DVR and records from the hotel on the second day of Atiq's murder

Prayagraj News : होटल स्टे इन जहां ठहरे थे माफिया अतीक अहमद के कातिल।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

अतीक और अशरफ हत्याकांड में पुलिस दूसरे दिन यानी 16 अप्रैल को ही होटल स्टे इन पहुंच गई थी। पुलिस उसी दिन डीवीआर तथा बुकिंग के अन्य रिकार्ड उठा ले गई थी। कातिलों के स्टे इन में ठहरने की सूचना पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी तथा अन्य लोग होटल पहुंच गए थे। होटल मैनेजर लोगों से अलग अलग बातें बताता रहा। उसने किसी से बताया कि पुलिस ने 16 अप्रैल को ही होटल सील कर दिया था तो किसी से कहा कि घटना के बाद दो ग्राहक कमरा नंबर 203 में ठहरे थे।

अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या 13 अप्रैल की रात जंक्शन के सामने होटल स्टे इन पहुंचे थे। तीनों कमरा नंबर 203 में ठहरे थे। 14 और 15 अप्रैल को भी बाहर निकले थे। मैनेजर मोहित ने बताया कि वे अलग अलग निकल रहे थे। 15 अप्रैल को दो लोग एक साथ निकले और तीसरा बाद में निकला था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *