Atiq Murder : असलहों से लैस 21 पुलिसकर्मी थे सुरक्षा में, शूटर थे महज तीन, फिर भी नहीं बचा पाए अतीक-अशरफ को

[ad_1]

Atiq Murder: 21 policemen armed with weapons, three shooters were deployed, still could not save Atiq-Ashraf

Prayagraj News : अतीक और अशरफ की हत्या करने वाला युवक।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

कॉल्विन अस्पताल में हुए शूटआउट के दौरान जिला पुलिस के 20 जवानों पर तीन शूटर भारी पड़े। वारदात के दौरान घटनास्थल पर अतीक व अशरफ के साथ एक इंस्पेक्टर, सात दरोगा व 13 सिपाही-दीवान मौजूद थे। इसके बावजूद वह दोनों अभियुक्ताें को शूटरों से बचा पाने में नाकाम रहे।

अतीक व अशरफ को लेकर धूमनगंज थाने से लेकर पुलिस टीम रात 10.19 मिनट पर बाहर निकली। लगभग 15 मिनट बाद टीम कॉल्विन अस्पताल के बाहर पहुंच चुकी थी। इस टीम का नेतृत्व धूमनगंज थाने के इंस्पेक्टर और उमेशपाल हत्याकांड के विवेचक राजेश कुमार मौर्य कर रहे थे। उनके साथ एसआई रणविजय सिंह, एसआई सौरभ पांडेय, एसआई सुभाष सिंह, एसआई विवेक कुमार सिंह, एसआई प्रीत पांडेय, एसआई विपिन यादव, एसआई शिव प्रसाद वर्मा भी पीछे-पीछे चल रहे थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *