Atiq Shot Dead: अतीक-अशरफ को मारने वाले हमलावर लवलेश की यह थी पसंदीदा फिल्म, बोला था- डॉन को मारकर डॉन बनूंगा

[ad_1]

Atiq Ashraf Murder, Know about Lovelesh who killed Atiq-Ashraf

लवलेश तिवारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माफिया अतीक अहमद व अशरफ को गोली मारकर मौत के घाट उतारने में गिरफ्तार लवलेश तिवारी बांदा जिले के केवटरा मोहाल का रहने वाला है। लवलेश तिवारी की पसंदीदा फिल्म सनी देओल की अर्जुन पंडित रही है। उसका कहना था कि “डॉन को मारकर डॉन” बनूंगा। 

पड़ोस के दुष्यंत सिंह ने बताया कि उसका पूरा परिवार बहुत सीधा है। लवलेश इतना बड़ा कांड कैसे कर सकता है? विश्वास नहीं हो रहा। खैर, लवलेश एक बात हमेशा कहता था कि कुछ बड़ा करने की इच्छा है। 5-6 माह से ऐसी बात ज्यादा करने लगा था। महत्वाकांक्षा भी बड़ा करने की बढ़ गई थी। इसी के चलते वह डॉन को मारकर डॉन बन गया। लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी सेंट मेरीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस चलाते हैं। मूलरूप से चिल्ला थाना क्षेत्र के लौमर गांव के रहने वाले हैं। यहां शहर में करीब 4 साल से अधिवक्ता व्योमेश कुमार सिंह के घर में किराए से रह रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *