Aurangabad: माफियाओं के हौसले बुलंद, बालू लदे ट्रैक्टर ने होमगार्ड जवान को रौंदा, मौत

[ad_1]

Aurangabad: Mafia's courage is high, sand laden tractor crushes home guard jawan, death

औरंगाबाद में होमगार्ड जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देते पुलिसकर्मी।
– फोटो : amarujala.com

विस्तार


औरंगाबाद में बालू माफियाओं के हौसले इन दिनों काफी बुलंद है। आए दिन पुलिस पर  बालू माफियाओं की ओर से हमला किया जा रहा है। ट्रैक्टर तो जरूर पकड़े जा रहे हैं पर बालू माफिया पकड़ में नहीं आ रहे। औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड में बड़ेम ओपी क्षेत्र में मंगलवार की देर रात बालू के अवैध कारोबार में लगे ट्रैक्टर ने होमगार्ड के एक जवान को रौंद दिया, गंभीर रूप से घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

जवान को रौंदने के बाद चालक बालू समेत वाहन को लेकर निकल भागा। मृत होमगार्ड के जवान की पहचान मदनपुर थाना के चिल्हमी टोले कोईरी बिगहा निवासी रामराज महतो के रूप में की गई है। इस मामले में औरंगाबाद के एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह ने बताया कि बीती रात बड़ेम ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार को कंकेर रोड में एक स्वराज ट्रैक्टर पर लदा अवैध बालू लेकर जाने की सूचना मिली थी।

सूचना के बाद वह ट्रैक्टर का पीछा करने लगे। इस दौरान उन्होने बड़ेम ओपी अध्यक्ष को सूचना देकर सहायता के लिए एनटीपीसी खैरा थाना की गश्ती गाड़ी को भेजने का अनुरोध किया। एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष ने अपनी गश्ती गाड़ी को रात में ही भेज दिया था। गश्ती पदाधिकारी ने अपने बल के साथ बड़ेम ओपी के पदाधिकारी राजेश कुमार के बताए अनुसार ट्रैक्टर को घेरने की कोशिश की। इसी क्रम में एक बालू लदा स्वराज ट्रैक्टर  होमगार्ड के जवान रामराज महतो को जानबूझकर रौंदता हुआ भाग निकला।

होमगार्ड के जवान के साथ रहे पुलिस बल उन्हें एनटीपीसी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि भागे हुए ट्रैक्टर और घटना में शामिल सभी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए सोन दियारा क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। मृत जवान को शहर के पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गयी। औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद बुधवार की दोपहर जवान के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *