[ad_1]
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की नेक्स्ट जेनरेशन की हेक्टर (Hector) की शोरूम कीमत 14.72 लाख रुपये से 22.42 लाख रुपये के बीच घोषित की गई है. कंपनी ने आज अपने एक ब्यान में कहा कि यह एसयूवी पांच, छह और सात सीटों वाले डिजाइन में उपलब्ध होगी. हेक्टर अब पांच वेरिएंट्स- स्टाइल (Style), स्मार्ट (Smart) , स्मार्ट प्रो (Smart Pro), शार्प प्रो (Sharp Pro) और सेवी प्रो (Savvy Pro) में उपलब्ध है। हेक्टर को एमजी मोटर इंडिया ने 2019 में पेश किया था. नेक्स्ट जेनरेशन हेक्टर 6 एयरबैग और 360 डिग्री के एचडी कैमरा जैसी प्रमुख सुरक्षा विशेषताएं से लैस है.
[ad_2]
Source link