राष्ट्रीय जनता दल ने अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का फ़ैसला लिया है. विधायक दल की बैठक से दर रावरी आवास पर वरिष्ठ सदस्य अवध बिहारी चौधरी के विधान सभा के अध्यक्ष के अध्यक्ष के रूप में नाम प्रस्ताव करने पर मोहर लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आवाज़ बिहारी के नाम पर सहमति जता चुकेहैं. शाम को तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री आवास जाकर उन्हें राजद के फ़ैसले से अवगत कराया है.
76 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी सीवान से 1985,1990,1995,2000 और फ़रवरी, 2005 में विधायक चुने गए. 2020 में भी वह विधायक बने.उन्होने 2000 में स्पीकर पद के लिए चुनाव भी लड़ा, लेकिन विजय कुमार सिन्हा से मुक़ाबला में पिछड़ गए.राबड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. रावड़ी देवी के सरकारी आवास 10,सर्कुलर रोड पर मंगलवार की देर शाम शुरू हुई मैराथन बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आप लोगों को पूरी मर्यादा में रहना है.वही पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी लोगों को एकजुट रहना है.समय पर दस बजे विधानसभा पहुँचना है.उन्होने सभी को अनुशासित रहने के लिए कहा उस टाइम बैठक में विधायकों से कहा गया कि बताए गए समय पर पहुँच कर सभी डिप्टी CM के कक्ष में एकजुट होंगे।
सूत्रों के मुताबिक़ राजद विधायकों से कहा गया है कि कुछ विशेष निर्देश उसी समय दिए जाएंगे दो घंटे से अधिक समय तक चर्चा में सभी विधायकों के साथ पार्टी के सभी शीर्ष नेता भी मौजूद रहे. बैठक में विश्वास मत को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद विधायकों को भोज भी दिया।