Ayodhya: सावन के आखिरी सोमवार पर शिवभक्तों से गुलजार है रामनगरी, आधी रात से ही हर हर महादेव के गूंजे जयकारे

[ad_1]

People offer prayer in Ayodhya on Monday of Savan.

शिवमंदिर के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते श्रद्घालु।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सावन के आखिरी सोमवार पर रामनगरी अयोध्या शिव भक्तों से गुलजार है। इस बार सावन मास में भोले के भक्तों को आठ सोमवार मिले थे आखिरी सोमवार पर भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। आधी रात से ही रामनगरी में हर हर महादेव के जयकारे गूंजने लगे थे।

भोले बाबा की प्रतिष्ठित पीठ नागेश्वर नाथ मंदिर में सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों की कतार लग गई थी। सरयू स्नान के बाद हाथ में जल लेकर भक्तों का रेला भोले बाबा के दर्शन पूजन के लिए निकल पड़ा। भक्तों ने सबसे पहले नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक पूजन किया। इसके बाद शहर के अन्य शिव मंदिरों में पूजन के लिए कतार लग गई।

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024: सोशल मीडिया पर बचाव नहीं, आक्रामक अंदाज में नजर आएगी भाजपा, बूथ स्तर तक होगी आईटी टीम

ये भी पढ़ें – महंत राजूदास ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के लिए मांगी माफी, केस दर्ज करने की मांग पर आए बैकफुट पर

सुबह से शुरू हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला देर शाम तक अविराम चलता रहा। शिवालयों में दर्शन पूजन के बाद शिव भक्त, रामलला व हनुमंत लला के दरबार में हाजिरी लगाना नहीं भूले। प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह डायवर्जन लागू किया गया था। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जाती रही।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *