Ayodhya: हवाई हमले से महफूज रहेगा रामलला का मंदिर, अतिविशिष्ट सिक्योरिटी प्लान तैयार

[ad_1]

Security of Shriram Janmbhoomi Ayodhya is prepared.

राम मंदिर का निर्माणाधीन गर्भगृह।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

श्रीराम जन्मभूमि का अतिविशिष्ट सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया है। इसमें रामलला के मंदिर को हवाई हमले से बचाने के उपाय शामिल हैं। शासन ने सिक्योरिटी प्लान को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

मालूम हो कि गर्भगृह तैयार होने के बाद प्राण प्रतिष्ठा होते ही रामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पहुंचेंगी। तब तक यहां की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की तैयारी है। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ श्रीराम जन्मभूमि का सिक्योरिटी प्लान तैयार किया था। इसे शासन को भेजा गया था जिसे मंजूरी दे दी गई है। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, श्री राम जन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर दो बिंदुओं पर खास फोकस है। पहला सरयू नदी की ओर से सुरक्षा क्योंकि मंदिर सरयू के काफी करीब है। वहीं दूसरा बिंदु है हवाई सुरक्षा। इसके लिए आधुनिकतम उपकरण लगाए जाएंगे।

 

ये भी पढ़ें – यूपी में मतदान जारी: मुख्यमंत्री योगी की मतदाताओं से अपील, ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान…

ये भी पढ़ें – निकाय चुनाव का दूसरा चरण: सात नगर निगमों में कहीं सीधा तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबला, पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट

सूत्र बताते हैं कि मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी मुनिराज जी सहित अन्य अफसरों के साथ लगभग पौने दो घंटे मंदिर की सुरक्षा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर बात की। इसमें शासन के प्रमुख अफसर भी शामिल थे। सबसे पहले सुरक्षा संबंधी अति आवश्यक उपकरणों को लगाने पर चर्चा हुई। प्रथम फेज में होने वाले कार्यों को चिंह्रित किया गया। धन आवंटन के बाद इनको स्थापित और संचालित करने के लिए अंतिम रूप दिया गया। जनवरी तक सुरक्षा प्लान को लागू कराने की तैयारी है। इसके बाद अन्य उपकरणों के साथ दूसरे काम होंगे। हालांकि सुरक्षा कारणों से सिक्योरिटी प्लान का खुलासा नहीं किया जा रहा है।

जनवरी तक लागू कर दिया जाएगा

मंडलायुक्त गौरव दयाल का कहना है कि श्रीराम जन्मभूमि की हवाई सुरक्षा के साथ-साथ पूरे मंदिर परिसर की सुरक्षा का प्लान तैयार कर शासन को भेजा गया था। शासन से इसको सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। सुरक्षा प्लान पर चर्चा नहीं की जा सकती। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। जनवरी तक इसे लागू कर दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *