[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड के रामनगर से रामनगरी अयोध्या के बीच भी आस्था स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इज्जतनगर रेल मंडल इसके लिए समय सारिणी तैयार कर रहा है। रेलवे राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर से आस्था स्पेशल ट्रेनों की समयसारिणी जारी कर चुका है। यह ट्रेनें मुरादाबाद से बरेली होते हुए गुजरेंगी।
उत्तराखंड पड़ोसी राज्य है, रामनगर रूट से अयोध्या के लिए कोई ट्रेन नहीं है। इस रूट पर काशीपुर, काठगोदाम, लालकुआं और किच्छा जैसे बड़े शहर पड़ते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के इस रूट पर फरवरी में रामनगर से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि अयोध्या के लिए कई रूटों पर आस्था स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर विचार चल रहा है। फरवरी के पहले सप्ताह तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
[ad_2]
Source link