Azamgarh: एसपी ने खोली 21 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट, हत्या- लूट-दुष्कर्म और गौवध में हैं ये शामिल

[ad_1]

up police, up inspector

up police, up inspector
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

आजमगढ़ में अपराधियों की नकेल कसने की कवायद के तहत एसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को 21 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलवाया। इनमें हत्या, लूट, दुष्कर्म, गोवध, चोरी, एनडीपीएस व आबकारी एक्ट में संलिप्त 21 शातिर अपराधियों शामिल है। जिसमें सर्वाधिक छह निजामाबाद व सबसे कम एक पवई थाना क्षेत्र का अपराधी है।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि निजामाबाद थाना में हत्या के मामले में जिवरान, बहाजुद्दीन, सफवाहन, दानिश, फरहान निवासी हुसैनाबाद, खालिद निवासी फरिहां की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। वहीं कंधरापुर थाने में हत्या के मामले में ही संतोष पाल व विवेक राय निवासी किशुनदासपुर की हिस्ट्रीशीट खुली। हत्या के ही एक मामले में पवई थाने में रवि निवासी फतनपुर की व देवगांव कोतवाली में अनुपम राय उर्फ मोनू राय निवासी रामचंदरपुर की हिस्ट्रीशीट खोली गई। वहीं अहरौला थाने में मो. फहीम व मो. कलीम निवासी रूपईपुर की हत्या/आबकारी, मुबारकपुर में असगर निवासी देवली आयमा का आबकारी, तहबरपुर में प्रमोद यादव निवासी बसही जरंजेपुर का आबकारी, महराजगंज में विक्रम सिंह उर्फ लादेन उर्फ गौरव निवासी मल्लेपट्टी का आबकारी में हिस्ट्रीशीट खोली गई। इसी क्रम में मुबारकपुर में खलीलुर्रहमान निवासी पुरा सोफी का लूट/नकबजनी, देवगांव में शिवाकांत पाठक निवासी करिया गोपालपुर का लूट, तहबरपुर में पीयूष राय निवासी जानकीपुर का एनडीपीएस, जहानागंज में सुरेश कन्नौजिया का एनडीपीएस, सिधारी में स्वामीनाथ निवासी मझौवा का दुष्कर्म व महराजगंज में गुलशन यादव निवासी नौबरार देवारा त्रिपुरारपुर खालसा का चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *