Azamgarh: कर्ज लेकर दिया 40 हजार, फिर भी नहीं बची बहन की जान…दहेज लोभियों ने हत्या कर शव को घर में दफनाया

[ad_1]

Gave RS 40 thousand after taking loan still sister not live dowry greedy people murdered her and buried body

विवाहिता की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के आजमगढ़ में दहेज लोभियों ने फिर नव विवाहिता अनीता (19) की हत्या कर दी। दहेज में बाइक नहीं देने पर विवाहिता के पति और ससुर ने ही उसकी जान ले ली। इसके बाद दोनों ने शव को घर के अंदर हीगड्ढा खोदकर दफन कर दिया। अनीता की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी। घटना महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी जजमन जोत गांव की है।

अनीता के भाई  हरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने उसके ससुर गुलाब और पति सूरज पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। हरेंद्र ने बताया कि दहेज में बाइक की मांग को लेकर अक्सर मेरी बहन को प्रताड़ित किया जाता था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनकी मांग पूरी नहीं की जा सकती थी।

अनीता को भगा कर लाया था सूरज

कुछ कर्ज लेकर अपने पास से जमा कर 40 हजार रुपये बहन के ससुराल वालों को दिया गया था, लेकिन फिर भी उनका मन नहीं भरा। वह अक्सर उसकी बहन को मारते-पीटते थे। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि जब उसकी पिटाई की जा रही थी तो हम लोग हिम्मत जुटाकर भी उसे बचाने नहीं जा सके।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *