Azamgarh: चार थाना प्रभारियों पर गिरी गाज, 11 निरीक्षकों व 10 उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला,क्या है मामला?

[ad_1]

Azamgarh: Four station in-charges fell, work area of 11 inspectors and 10 sub-inspectors changed

यूपी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


लगभग सप्ताह भर की छुट्टी से लौटते ही एसपी अनुराग आर्य ने महकमे में बड़ा फेर बदल कर दिया है। 11 निरीक्षकों व 10 उपनिरीक्षकों का कार्य क्षेत्र बदल दिया गया है। इसमें एसओ पवई क्षेत्र में चल रहे धर्मांतरण के खेल में निलंबित कर दिए गए है तो वहीं एसओ निजामाबाद सोनकर दंपत्ति हत्याकांड में थानेदारी से वंचित हो गए। वहीं एसओ अहरौला व महराजगंज कार्यो के प्रति लापरवाही के चलते थानेदारी से हटा दिए गए है। 

यह भी पढ़ें- Sonebhadra: घर के पास आम के पेड़ पर लटकता मिला गर्भवती महिला का शव, पति ने बताया रात में क्या-क्या हुआ था?

एसपी अनुराग आर्य द्वारा बुधवार की सुबह जारी की गई सूची के अनुसार निरीक्षक नंद कुमार तिवारी को क्राइम ब्रांच से निरीक्षक अपराध व प्रभारी थाना गंभीरपुर, निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी को क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज,  निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह को प्रभारी मीडिया सेल से प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर बनाया गया है। निरीक्षक संजय कुमार पाल को लाइन से प्रभारी निरीक्षक तरवां, निरीक्षक अनुराग कुमार को निरीक्षक अपराध थाना दीदारगंज से निरीक्षक अपराध थाना पवई, निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह को थाना अहरौला से क्राइम ब्रांच, निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह को थाना निजामाबाद से क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी दी गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *