Azamgarh: दबंगों की दबंगई, सरेराह दंपती पर धारदार हथियार से हमला, पत्नी की मौत, पति ने सुनाई आपबीती

[ad_1]

attack on couple with sharp weapon in azamgarh wife death her husband narrates his ordeal

आजमगढ़ जिला अस्पताल में अभिमन्यु और उसके परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में सोमवार को सरेराह एक दंपती पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।  घटना में पति को जहां मामूली चोटें आईं तो पत्नी की मौत हो गई। पति ने भूमि विवाद में विपक्षियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। रौनापार के लखनी रोहुवार पांडेय का पुरा निवासी अभिमन्यु (45) सोमवार को अपनी पत्नी शीला (42) को साइकिल से लेकर लाटघाट बाजार गया था। दोनों दोपहर में साइकिल से ही वापस घर लौट रहे थे।

आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर शारदा सहायक खंड 52 नहर किनारे पंडित राम नगीना महाविद्यालय के पास धारदार हथियार से लैस लोगों ने दंपत्ति पर हमला कर दिया। पहले अभिमन्यु पर वार किया गया। जिससे वह सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। इसके बाद हमलावरों ने शीला के पेट, सिर, पैर में कई वार किए।

लहूलुहान पत्नी को लेकर खुद ही अस्पताल पहुंचा अभिमन्यु

लहूलुहान होकर शीला अचेत हो गई तो हमलावर मौके से फरार हो गए। इसके बाद अभिमन्यु गड्ढे से बाहर आया और किसी तरह पत्नी को लेकर इलाज के लिए सीएचसी लाटघाट पहुंचा। जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने शीला देवी मृत घोषित कर दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *