[ad_1]
विस्तार
तीन तलाक पर कानूनी रोक के बाद भी यूपी के आजमगढ़ जिले में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पति पर तीन तलाक देने और रात में ही मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अतरकक्षा गांव निवासी शहाबुद्दीन ने अपनी पुत्री बुशरा खातून का निकाह 13 मई 2015 को अजमतगढ़ कस्बा निवासी मो. कमरूद्दीन के साथ किया था। बुशरा वर्तमान में पांच साल के एक बच्ची की मां भी है। पुलिस को दी तहरीर में बुशरा ने आरोप लगाया कि 19 फरवरी की रात पति कमरूद्दीन ने उसे पहले मारापीटा फिर तीन तलाक देकर घर से रात में ही निकाल दिया।
मुंबई से आने के बाद शुरू हुई प्रताड़ना
किसी तरह वह अपनी बच्ची के साथ रात में ही पिता के घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद पति उसे लेकर मुंबई चले गए थे। नवंबर 2022 में पति उसे लेकर वापस गांव चले आए। यहां आने पर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
[ad_2]
Source link