Azamgarh: बाहुबली रमाकांत यादव का पौत्र चढ़ा यूपी एसटीएफ के हत्थे, मृगांग पर दर्ज हैं कई मामले

[ad_1]

Grandson of Bahubali Ramakant Yadav arrested by UP STF, more than half a dozen cases are registered

बाहुलबली विधायक रमाकांत यादव का पौत्र मृगांग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बाहुलबली विधायक रमाकांत यादव के पौत्र व 25 हजार के इनामी अपराधी पूर्व ब्लाक प्रमुख पुत्र मृगांग यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को बिलारमऊ-कटार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। मृगांग की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ टीम उसे लेकर फूलपुर कोतवाली चली आयी। जहां घंटों पंचायत के बाद उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें- आजमगढ़ में हड़कंप: क्राइम ब्रांच का बताकर युवक को फिल्मी अंदाज में उठा ले गई ATS, मचा हड़कंप

पूर्व सांसद व बाहुबली विधायक रमाकांत यादव वर्तमान में जेल की सलाखों के पीछे है। वहीं यूपी एसटीएफ ने अब उनके पौत्र मृगांग यादव को भी गुरुवार की शाम मुखबिर की सूचना पर फूलपुर कोतवाली अंतर्गत बिलारमऊ-कटार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। मृगांग भी 25 हजार का इनामी है और उस पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। यूपी एसटीएफ के वाराणसी यूनिट टीम को बृहस्पतिवार से सूचना मिली कि इनामियां अपराधी मृगांग फूलपुर कोतवाली के बिलारमऊ-कटार मोड़ पर मौजूद है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *