Azamgarh: माफिया मुख्तार अंसारी और सपा विधायक रमाकांत की हुई वर्चुअल पेशी, अब 13 और 20 को होगी सुनवाई

[ad_1]

Mafia Mukhtar Ansari and Bahubali MLA Ramakant yadav produced in azamgarh mp mla court

माफिया मुख्तार अंसारी (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


आजमगढ़ की एमपी-एमएलए कोर्ट में गुरुवार को माफिया मुख्तार अंसारी और सपा विधायक रमाकांत यादव की वर्चुअल पेशी हुई। मुख्तार जहां गैंगस्टर मामले में तो रमाकांत यादव तीन अलग-अलग मामलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए। मुख्तार मामले में 20 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। वहीं रमाकांत मामले में 13 जुलाई अगली तिथि तय की गई। 

तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में हुए मजदूर हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी व उसके लोगों के खिलाफ ठेकेदार ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में पुलिस ने मुख्तार व उसके लोगों पर गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया था। गैंगस्टर एक्ट का मामला एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में चल रहा है।

ये भी पढ़ें: प्रेमी के साथ घर में ही रंगरलियां मना रही थी विवाहिता, ग्रामीणों ने उतारा इश्क का बुखार

विशेष लोक अभियोजक राधेश्याम मालवीय ने बताया कि मुख्तार मामले में गुरुवार को गवाह सबित राय की गवाही हुई। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 20 जुलाई तय कर दी। वहीं रमाकांत यादव की चकवल में मतगणना के दौरान हुए हंगामे, तहबरपुर थाने में दर्ज शांति भंग के मामले व पवई थाने पर दर्ज आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गुरुवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट के न्यायाधीश अशोक कुमार की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई। रमाकांत के वकील स्वामीनाथ ने बताया कि तीनों मामलों में न्यायाधीश ने सुनवाई की अगली तारीख 13 जुलाई निर्धारित कर दिया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *