Azamgarh: यूपी में भूमिहीनों को उजाड़ा जा रहा, ओमप्रकाश राजभर बोले- 2024 के चुनाव में हम भी लहराएंगे अपना झंडा

[ad_1]

जनचौपाल में ओमप्रकाश राजभर

जनचौपाल में ओमप्रकाश राजभर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में जातीय गणना करवाई होती तो आज आजमगढ़ में भी राजभर, मल्लाह, चौहान, नाई, धोबी के बच्चे सिपाही और दरोगा होते। भाजपा सरकार भू माफिया के नाम पर भूमिहीनों को उजाड़ रही है। वह अभयपुर गांव में शुक्रवार को जन चौपाल में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जो गरीब लोग 50 वर्षों से सरकारी जमीन पर झुग्गी, झोपड़ी डालकर रह रहे हैं, उन्हें उजाड़ा जा रहा है। लेकिन भूमाफिया खुलेआम घूम रहे हैं। हम दबे, कुचले और गरीबों को नारा दे रहे हैं कि जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है। यह नारा लेकर हम आगे बढ़ेंगे और 2024 के चुनाव में हम दिल्ली में भी झंडा लहराएंगे।

रामगोपाल और अखिलेश यादव पर साधा निशाना

राजभर ने कहा कि रामगोपाल यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जाते हैं लेकिन उनका मकसद मुकदमों के आरोपी को बचाना होता है। कहा कि अखिलेश बबुआ कांग्रेस को पकड़कर छोड़ दें, बुआ मायावती को पकड़कर छोड़ दें और आरएलडी को छोड़ दें लेकिन अगर ओमपकाश राजभर वादाखिलाफी पर छोड़ दें तो यही अखिलेश यादव सवाल करते हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *