Azamgarh: सपा विधायक रमाकांत की तीन मामलों में हुई पेशी, जहरीली शराबकांड में हुई गवाही; अगली तारीख 8 फरवरी को

[ad_1]

SP MLA Ramakant hearing held in three cases including poisonous liquor case in azamgarh

सपा विधायक रमाकांत यादव (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जहरीली शराब से मौत व जहरीली शराब बरामदगी के कुल तीन मामलो में बुधवार को विधायक रमाकांत यादव की एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में पेशी थी। दो मामलो में गवाहों की गवाहीं हुई। इसके बाद न्यायाधीश ने अगली सुनवाई के लिए आठ फरवरी की तारीख मुकर्रर कर दिया। 

यह है मामला

फूलपुर-पवई विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव की बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में तीन मामलों में पेशी थी। जिसमें फूलपुर जहरीली शराब से मौत मामले में सविता बिंद की तो अहरौला जहरीली शराब मौत मामले में सविता बिंद के साथ ही एसआई संजय सिंह की गवाही हुई। 

वहीं अहरौला शराब बरामदगी में कोई गवाह उपस्थित नहीं हुआ। विधायक रमाकांत यादव फतेहगढ़ जेल से वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुआ। न्यायाधीश ओम प्रकाश वार्मा ने तीनों मामलों में अब अगली सुनवाई के लिए आठ फरवरी की तारीख मुकर्रर किया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *