Azamgarh Crime: शाम से लापता युवक का दूसरे दिन सुबह नहर में मिला शव, परिजनों में कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

Azamgarh Crime: Dead body of missing youth found in canal on second day morning

शाम से लापता युवक का दूसरे दिन सुबह नहर में मिला शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रानी की सराय कस्बा से सटे सोनवारा गांव के पास से गुजरी नहर में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव देखा और सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाला तो मृतक की पहचान रानी की सराय कस्बा निवासी के रुप में हुई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। 

यह भी पढ़ें- Ghazipur Encounter: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार

सोनवारा गांव के लोग शनिवार की सुबह नहर की तरफ गए तो उसमें एक शव उतराया हुआ था। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर रानी की सराय पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को किसी तरह नहर से बाहर निकाला गया तो मृतक की पहचान गुलाब शर्मा (35) पुत्र स्व. दीपचंद शर्मा निवासी कस्बा रानी की सराय के रूप में की गई। मृतक शुक्रवार की शाम घर से निकला था और फिर वापस घर नहीं लौटा। परिजन अपने स्तर से उसकी हर संभव स्थानों पर तलाश कर रहे थे। पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसक बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक एक पुत्र का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *