Azamgarh News: गैंगस्टर में फरार दो अभियुक्तों के घर 82 की नोटिस चस्पा

[ad_1]

मुबारपुर थाना क्षेत्र के अशरफपुर (बनकट) के पास मंगलवार की शाम चार पहिया व बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार हरिकिशुन (19) निवासी लछिरामपुर थाना शहर कोतवाली गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के समय वह लाटघाट से वापस घर लौट रहा था। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संवाद

शातिर अपराधी तमंचा संग गिरफ्तार

आजमगढ़। अतरौलिया थाना पुलिस मंगलवार को बीरूद्दीनपुर पुल पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोक कर पुलिस ने तलाशी लिया तो उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश धरीकार निवासी भीलमपुर छपरा थाना अतरौलिया बताया। आकाश के खिलाफ अतरौलिया थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। संवाद

गैंगस्टर में फरार दो अभियुक्तों के घर 82 की नोटिस चस्पा

गाजीपुर स्थित आवास पर चस्पा की गई नोटिस

कोर्ट के आदेश पर जनपद पुलिस ने की कार्रवाई

फोटो संख्या….6

संवाद न्यूज एजेंसी

आजमगढ़। जिला पुलिस ने गाजीपुर के रहने वाले गैंगस्टर में वांछित दो अभियुक्तों के घर पर 82 की नोटिस चस्पा किया। नोटिस चस्पा करने के साथ ही दोनों जगहों पर डुगडुगी भी पिटवायी गई। दोनों अभियुक्त गैंग बना कर अवैश शराब का कारोबार करते हैं। पुलिस की सक्रियता के बाद से आरोपी फरार चल रहे हैं।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गाजीपुर जिले के खानपुर थाना अंतर्गत पटना गांव निवासी अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद व सादियाबाद थाना के हरिदासपुर काशी गांव निवासी रूदल राम गैंग बना कर अवैश शराब का कारोबार आजमगढ़ जिले में करते है। इन पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है। जिसकी विवेचना एसओ तरवां बसंत लाल द्वारा संपादित की जा रही है। पुलिस ने जब इनकी गिरफ्तारी को लेकर दबाव बनाना शुरू किया तो दोनों आरोपित फरार हो गए। कोर्ट ने इनके खिलाफ 82 की नोटिस जारी किया। जिसे बुधवार को विवेचक ने दोनों आरोपियों के घरों पर पहुंच कर चस्पा कराया और डुगडुगी भी पिटवाया। इसके बाद भी यदि दोनों अभियुक्त हाजिर नहीं होते है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी।

बाइक चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़। पवई थाना के चकमकुदन गांव निवासी कमर अब्बास ने 15 फरवरी को थाने पर बाइक चोरी की तहरीर दिया। जिसमें उसने धर्मेंद्र यादव निवासी बलईपुर पर बाइक चोरी करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया। बुधवार को पुलिस ने बाइक चोर धर्मेंद्र को हमीरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। चोरी की गई बाइक के बाबत पूछने पर उसने बताया कि बाइक उसने एक व्यक्ति को 13 हजार में बेच दिया। 10090 रुपये वह खर्च कर चुका था और शेष 2910 रुपये भी उसके पास से बरामद हुए। पुलिस ने उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है। संवाद

जनसुनवाई में आए 18 प्रार्थना पत्र

आजमगढ़। पुलिस आफिस पर आयोजित जनसुनवाई में बुधवार को एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल, एएसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 18 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। जिसे अधिकारियों को मौके पर जाकर तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण का निर्देश दिया गया। संवाद

– मनोज गोंड

575 वाहनों का चालान, एक सीज

आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान कुल 107 चेकिंग प्वाइंट पर 2344 वाहनों की जांच की गई। जिसमें बिना नंबर प्लेट, बाइक पर तीन सवारी, यातायात नियमों की अनदेखी, बिना सीट बेल्ट व हेलमेट चल रहे 575 वाहनों का चालान किया गया। वहीं मुबारकपुर पुलिस ने एक वाहन को सीज करने की भी कार्रवाई की गई। संवाद

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *