Azamgarh News: गैस सिलिंडर के साथ कांग्रेस ने निकाला जुलूस, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

[ad_1]

एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम।

एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

केंद्र सरकार द्वारा घरेलू से लेकर कॉमर्शियल गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेसजनों ने जिला उपाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला। हाथ में सिलेंडर के साथ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। जिला उपाध्यक्ष मुन्ना राय ने कहा कि दोनों सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते महंगाई बढ़ रही है।

आज जिस तरह से होली के त्योहार के पहले सरकार ने घरेलू गैस के दामों में 50 रुपए व कामर्शियल गैस के दामों में 350 रुपए की वृद्धि की है इससे लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ने के साथ महंगाई बढ़ेगी। दूसरी तरफ उज्जवला योजना के लाभार्थी भी कनेक्शन रिफिल नहीं करा पा रहे हैं।

कांग्रेस की सरकार में 350 रुपये का मिलने वाला सिलेंडर आज भाजपा की सरकार में 1200 रुपए का मिल रहा है।

कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राजभर ने कहा कि गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि से महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार कांग्रेस की राजस्थान सरकार की तरह घरेलू गैस के दाम 500 रुपए करे। इस दौरान तेज बहादुर यादव, पूर्णमासी प्रजापति, शीला भारती, रविकांत त्रिपाठी, जावेद मंदे, मुन्नू मौर्या, मो अमीर, नजम शमीम आदि उपस्थित थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *