[ad_1]

मुख्यातिथि के साथ विजेता टीम।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में लेखा एवं लेखा परीक्षा उत्तर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एजी हिमाचल को ओवर आल विजेता की ट्रॉफी मिली। पुरुष एकल वर्ग के हुए फाइनल में एजी हिमाचल के कार्तिक जिंदल ने एजी हिमाचल के खिलाड़ी अभिषेक सैनी को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। युगल मुकाबलों में दिल्ली के तुषार शर्मा और हिमांशु सरोहा की जोड़ी ने हिमाचल के दातुल चौहान और कार्तिक जिंदल को 2-1 से मात देकर खिताब जीता। मिक्स डबल मुकाबले में दिल्ली के तुषार शर्मा और प्रयाग राज उत्तर प्रदेश की बर्मा मीना ने दिल्ली के गौरव देसवाल और प्रयाग राज उत्तर प्रदेश की प्रियंका कुमावत को एक तरफा मुकाबले में 2-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता के समापन समारोह में महानिदेशक राष्ट्रीय लेखा लेखा परीक्षा अकादमी मनीष कुमार मुख्य अतिथि रहे।
सीआरएसयू जींद, अयोध्या यूनिवर्सिटी ने जीते मैच
उधर, एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को पहला मैच सीआरएसयू जींद हरियाणा और सीएसजेएमयू कानपुर के मध्य खेला गया। इसमें जींद ने 103 रन से जीत हासिल की। जींद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 177 रन बनाए। इसमें सिमरन ने 30, अपूर्वा ने 43 और श्रद्धा ने 38 रन का योगदान दिया। कानपुर की ओर से काजल, रश्मी और तनीषा ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी सीएमजेएसयू कानपुर की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 74 रन ही बना सकी। सीआरएसयू जींद की ओर से दामिनी, अनुपमा और छाया ने 2-2 विकेट लिए।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच लखनऊ यूनिवर्सिटी और अयोध्या यूनिवर्सिटी के मध्य खेला गया। इसमें अयोध्या ने 79 रन से जीत हासिल की। अयोध्या की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 2 विकेट पर 176 रन बनाए। प्रिंसी ने नाबाद 74 रन और शालिनी सिंह ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। लखनऊ की ओर से कंचन और अंकिता ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य हासिल करने उतरी लखनऊ की टीम 18.3 ओवर में 97 रन पर ही ढेर हो गई। लखनऊ की बल्लेबाज अंजिला यादव ने मैच में 32 रन की पारी खेली। अयोध्या की ओर से अंशु तिवारी ने 3 विकेट लिए।
[ad_2]
Source link