Badrinath: भारत निर्वाचन आयुक्त और नेपाल के राजदूत ने किए बदरी विशाल के दर्शन, पूजा कर लिया आशीर्वाद

[ad_1]

Chardham Yatra 2023 Election Commissioner of India and Ambassador of Nepal visited Badrinath Dham

भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बदरीनाथ धाम में दर्शन के बाद पूजा अर्चना की। चुनाव आयुक्त ने जिले में निर्वाचन तैयारियों की भी जानकारी ली। उनके साथ उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम भी मौजूद रहे।

बदरीनाथ पहुंचे निर्वाचन आयुक्त का बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ व अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया। उन्हें भगवान बदरीनाथ का अंगवस्त्र, शॉल और तुलसी माला भेंट की। चुनाव आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना से जिले में पंजीकृत मतदाताओं, मतदेय स्थलों, निर्वाचन तैयारियों की जानकारी ली। 

Uttarakhand Weather: दोपहर बाद बदला मौसम, बदरीनाथ धाम में बर्फबारी, यमुनोत्री में बारिश से बढ़ी ठंड

नेपाल के राजदूत ने की विशेष पूजा अर्चना

नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा सुबह 11 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे और मंदिर के दर्शन किए। इसके अलावा तिरुपति तिरुमला देवस्थानम बोर्ड के सदस्य सौरभ बोरा और त्र्यंबकेश्वर मंदिर ट्रस्टी कैलाश घुले भी बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। बदरीनाथ के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने सभी अतिथियों को बदरीनाथ धाम का प्रसाद भेंट किया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *