Badrinath Highway: यात्रा मार्ग पर परेशानी का सबब बने पागल नाला में बनेगी सुरंग, जाम में नहीं फंसेंगे यात्री

[ad_1]

Badrinath Highway Tunnel will be built in Landslide areas Pagal Nala Uttarakhand News in Hindi

बदरीनाथ हाईवे पर पागल नाला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई सालों से परेशानी का सबब बने पागलनाला में करीब 90 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण होगा। तीन साल में सुरंग बनकर तैयार हो जाएगी। इसके बाद इस सुरंग के अंदर से ही यात्रा वाहन गुजरेंगे। सुरंग भूमिगत होगी या ओपन, इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) डीपीआर तैयार कर रहा है।

पागल नाला में वर्ष 1999 से लगातार भूस्खलन हो रहा है। यहां पास ही स्थित टंगणी गांव के साथ ही कृषि भूमि पर भी भू-धंसाव का खतरा बना हुआ है। वहीं पागल नाला में हाईवे पर टनों मलबा भर गया है, जिससे स्थानीय लोगों के अलावा बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पहुंच रहे तीर्थयात्रियों के साथ ही फूलों की घाटी व अन्य पर्यटन स्थलों पर आ रहे पर्यटकों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Exclusive: उत्तराखंड के विभागों में 18,341 करोड़ की गंभीर वित्तीय गड़बड़ियां, वार्षिक लेखा रिपोर्ट में खुलासा

वाहन तीखी चढ़ाई पर जाकर फिर ढलान पर आवाजाही कर रहे हैं। समस्या को देखते हुए पूर्व में बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने नाले में ह्यूम पाइप डालकर वाहनों की आवाजाही करवाई थी, लेकिन यह प्लानिंग फेल हो गई। लगातार नाले में मलबा और बोल्डर आने से अब एनएचआईडीसीएल ने यहां सुरंग निर्माण को ही एकमात्र विकल्प बताया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *