[ad_1]

आचार्य किशोर कुणाल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
‘कालनेमि’- रामायण काल का यह राक्षस एक बार फिर चर्चा में आने वाला है। वही राक्षस जो संजीवनी लाने जा रहे हनुमानजी को रोकने का प्रयास करता हुआ मारा गया। महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल अपनी अगली किताब ‘समर कालनेमियों से’ लिख रहे हैं। पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भ्रमण के दौरान सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार वाला वाकया भी उसमें रहेगा। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के भ्रमण के वाकये पर आचार्य कुणाल ने सीधे कुछ भी बोलने से मना किया। इस सवाल पर उन्होंने कहा- “हमलोग रचनात्मक काम करने वाले आदमी हैं। किताब लिखूंगा तो बतला दूंगा कि उस दिन क्या घटना हुई। बीच में नहीं पूछिए। अभी मेरी किताब आई थी- दमन तक्षकों का, जबतक मैं पुलिस में था उसपर। दूसरी किताब का नाम भी सुन लीजिए- समर कालनेमियों से। मेरी जब किताब आएगी, रिटायरमेंट के बाद जो काम कर रहा हूं, जैसे मंदिर बन रहा है, क्या बन रहा है आदि। इसलिए, बोलना नहीं है।”
बाबा के पोस्टर पर पोती कालिख, वजह यह
12 लाख रुपए प्रति एकड़ का दर से सौ एकड़ जमीन खरीदी
महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि वर्तमान न्यास समिति के काम शुरू करते समय मंदिर परिसर के अलावा कोई जमीन नहीं थी। आज इस मंदिर के पास सवा सौ एकड़ से अधिक का भूखंड है। कमरिया के पास विराट रामायण मंदिर के लिए 7 से लेकर 12 लाख रुपए प्रति एकड़ का दर से सौ एकड़ जमीन खरीदी है। वहां का सरकारी रेट 80 लाख रुपए प्रति एकड़ है। इसके साथ ही राम-जानकी पथ में पड़ने वाले भूखंड का मुआवजा चौगुने दाम पर मिलने वाला है।
हनुमान मंदिर को वर्तमान महावीर मंदिर के नाम कर दिया
वर्तमान न्यास समिति ने महावीर मंदिर, पटना के सर्वांगीण विकास के अलावा हाजीपुर के प्रसिद्ध पौराणिक गजेन्द्र मोक्ष स्थल, कोनहरा घाट पर एक भव्य विशालनाथ मंदिर और वैशाली जिला के इस्माइलपुर में आकर्षक राम जानकी मंदिर का निर्माण किया है। महावीर मंदिर के प्रति अतिशय श्रद्धा भाव के कारण मुजफ्फरपुर के स्व दिलीप साहु ने वहां का विशाल रामजानकी मंदिर, मनमोहन मंदिर और हनुमान मंदिर को वर्तमान महावीर मंदिर के नाम कर दिया है। पटना महावीर मंदिर की ओर से उस मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया। इसी तरह गया के शैलेश कुमार सिन्हा ने कचहरी के पास स्थित माधवानंद महावीर मन्दिर को सौंप दिया है। कोइलवर के पास सकड़डीह के रणजी सिंह ने एक हनुमान मंदिर सौंपा है, जिसके पास मेन सिक्स लेन मार्ग पर एक बीघा जमीन है। भव्य शिव मंदिर बन रहा है।
[ad_2]
Source link