[ad_1]

हंगामा करती महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बड़ौत में शिकोहपुर गांव के मुख्य गेट के पास स्थापित किए गए देशी शराब के ठेके को हटवाने की मांग को लेकर रविवार को काफी संख्या में महिलाओं ने ठेके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस से भी उनकी तीखी नोकझोंक हुई। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि यहां से ठेका नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन शुरू कर देंगी, क्योंकि पहले भी पुलिस-प्रशासन को शिकायत किए जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
महिलाओं ने कहा कि जिस जगह शराब का ठेका स्थापित किया गया है, वह गांव का मुख्य रास्ता है। शराब के ठेके से चंद कदम पर ही मंदिर, प्राथमिक विद्यालय व अन्य स्कूल हैं। वहीं गांव से बहन-बेटियां जॉब करने और बच्चे स्कूल भी जाते हैं।
यह भी पढ़ें: फसल बागपत की, काटकर ले गए हरियाणा के किसान, बड़ा पेचीदा है मामला
[ad_2]
Source link