Baghpat News: श्मशान में नहीं मिली जगह, सड़क किनारे युवक का अंतिम संस्कार करने को मजबूर हुए ग्रामीण

[ad_1]

Baghpat: No place  found in crematorium, villagers forced to perform last rites of a young man on raodside

सड़क किनारे अंतिम संस्कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के बागपत में रटौल थानाक्षेत्र में एक युवक की मौत होने के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को परेशनी का सामना करना पड़ा। गांव में शमशान घाट नही होने और मृतक भूमिहीन होने के कारण अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिली। जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने ढिकौली-बंथला मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया और फिर किनारे पर ही शव का अंतिम संस्कार किया।

भैड़ापुर गांव के रहने वाले टीटू (45) पुत्र नत्थे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा थ, जिसकी बीमारी के कारण मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शमशान घाट की भूमि पर विवाद होने के कारण ग्रामीण मौत होने पर अपने खेतों में शव का अंतिम संस्कार करते है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *