Bahraich: अंधविश्वास में फंसकर चाचा-भतीजा ने मिलकर की थी आठ साल के बच्चे की हत्या, फावड़े से रेता था गला

[ad_1]

पुलिसकर्मियों ने मामले का खुलासा किया।

पुलिसकर्मियों ने मामले का खुलासा किया।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुए आठ वर्षीय विवेक की हत्या का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। विवेक की हत्या अंधविश्वास में फंस कर उसके ही चचेरे भाई ने फावड़े से रेत कर निर्ममतापूर्वक की थी। वहीं इस हत्याकांड में उसके चाचा ने सहयोग किया था।

पुलिस ने हत्या में शामिल चाचा-भतीजे व तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त फावड़े को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। कोतवाली नानपारा के परसा अगैया निवासी विवेक वर्मा (10) की बीते बृहस्पतिवार को धारदार हथियार से गला रेत कर निर्ममता हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

ये भी पढ़ें – माफिया अतीक की गाड़ी पलटने की आशंका…अखिलेश बोले- मुख्यमंत्री ने पहले ही बता दिया होगा

ये भी पढ़ें – कांग्रेस के कार्यक्रम पर सीएम योगी का तंज: बोले- असत्य के मार्ग पर चलने वाला सत्याग्रह की बात नहीं कर सकता

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा और एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द घटना के खुलासे का आदेश दिया था। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि विवेक की हत्या अंधविश्वास में आकर उसके चचेरे भाई अनूप वर्मा ने की थी। जिसमें अनूप के चाचा चिंताराम व तांत्रिक जंगली ने सहयोग किया था।

एसपी ने बताया कि हत्यारोपी अनूप वारदात वाले दिन विवेक को अपने साथ खेत ले गया था। जहां उसने फावड़े से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद वह घर चला आया था। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। त्वरित गिरफ्तारी के लिए खुलासा टीम को 10 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। खुलासा टीम में कोतवाल हेमंत गौड़, उपनिरीक्षक विनोद सिंह, धत्री शंकर सहाय, मुख्य आरक्षी विकास उपाध्याय, आरक्षी ऋषि कुमार, रवि कुमार यादव शामिल रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *