[ad_1]

ईद 2023
– फोटो : बासित जरगर
विस्तार
ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार आज जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश में अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। मस्जिदों व ईदगाहों में उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। घरों में दावतों का दौर है। मोमिन नमाज अदा कर खुदा की राह में जानवरों की कुर्बानी पेश करेंगे।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ईद-उल-अजहा पर लोगों को मुबारकबाद दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह शुभ अवसर त्याग और भाईचारे की भावना का प्रतीक है। ये खुशी का अवसर हम सबको प्रेम, करुणा और क्षमा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
ईद के चलते बाजारों में चहल पहल काफी देखने को मिली है। श्रीनगर के लाल चौक स्थित बाजार गोनी खान और महाराजा बाजार समेत लाल चौक के दुकानदारों के अनुसार, लोगों के खरीदने की क्षमता काफी प्रभावित हुई है। इसमें एक कारण ऑनलाइन शॉपिंग भी है। केवल बेकरी और मीट की दुकानों पर कुछ लोगों को खरीदारी करते देखा गया।
ईद के अवसर पर मेहंदी लगाने वालों को जिस भीड़ की उम्मीद थी, वह उनको इस बार नहीं मिली। वहीं अंजुमन औकाफ जामा मस्जिद ने बुधवार को कहा कि अधिकारियों ने ऐतिहासिक ईदगाह श्रीनगर में ईद की नमाज की अनुमति नहीं दी है। उनके द्वारा जारी बयान में अंजुमन ने कहा कि उसने घोषणा की थी कि ईद की नमाज सुबह 9 बजे ईदगाह में होगी, लेकिन अधिकारियों ने इसकी अनुमति नहीं दी है। उन्होंने कहा, ईदगाह में नमाज रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है। अंजुमन औकाफ ने मीरवाइज उमर फारूक की लगातार हिरासत की भी निंदा की।
[ad_2]
Source link