[ad_1]

अपहरण की प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock
विस्तार
यूपी के बलिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को ऑटो सवार चार युवकों ने अगवा कर उसे नशीला इंजेक्शन लगाया। किसी तरह उनके चंगुल से बच कर निकली किशोर ने आपबीती सुनाई तो परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पुलिस पर मामले में हीलाहवाली करने का आरोप है। मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़िता के पिता को थाने के कई चक्कर काटने पड़े। तहरीर के आधार पर रविवार को पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया।
पिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 28 मार्च को मेरी बेटी को चार युवक जबरदस्ती ऑटो में बैठा कर सिकंदरपुर ले गए। वहां चारों ने मिलकर मेरी बेटी को नशीला इंजेक्शन लगा दिया। उस दौरान कुछ गलत करने की आशंका भी जताई।
दो आरोपियों को जानती है किशोरी
होश में आने पर किशोरी किसी तरह से अपने रिश्तेदारी में पहुंची। वहां से हम लोगों को सूचना मिली तो घर वापस लेकर आए। पीड़िता के मुताबिक, उसे अगवा करने वाले दो युवकों को जानती पहचानती है। दो लोग और कौन थे इस बारे में उसे नहीं पता।
[ad_2]
Source link