[ad_1]

                        डायल 112
                                    – फोटो : फाइल फोटो 
                    
विस्तार
यूपी के बलिया जिले में सोमवार को पुलिस को अजीब सी स्थिति का सामना करना पड़ा। कारण ये कि एक युवती ने डायल 112 पर कॉल कर कहा कि अगर प्रेमी से शादी नहीं हुई तो वह जान दे देगी। घंटों मशक्कत के बाद पुलिस युवती के पास तक पहुंच सकी।
बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का प्रेम प्रसंग क्षेत्र के एक युवक से पिछले कई वर्षों से चल रहा था। युवती का उससे मिलना-जुलना अक्सर होता रहता था। अचानक से युवक का व्यवहार बदला और उसने युवती से बातचीत करना बंद कर दिया। इस बात से आहत युवती ने सोमवार को डायल 112 को फोन से सूचना दी कि उसके प्रेमी ने उससे दूरी बना ली है।
अपना लोकेशन नहीं बता रही थी युवती
अगर पुलिस युवक से शादी नहीं कराती है तो वह आत्महत्या कर लेगी। सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंच गई। बार-बार पूछने पर भी युवती अपना सही लोकेशन नहीं बता रही थी। पीआरवी के पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने मातहतों से युवती का सही पता लगाकर मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया।
[ad_2]
Source link