Ballia: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, शव को लेकर घूमते रहे परिजन, पुलिस के दबाव पर लौटे

[ad_1]

Ballia: Married woman died under suspicious circumstances, relatives kept roaming around with the dead body

मृत्यु
– फोटो : istock

विस्तार


बलिया के नगरा बाजार में 22 वर्षीय विवाहिता की मंगलवार अपराह्न संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही दरवाजे पर भारी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही मायके वाले भी पहुंच गए। विवाहिता के घर वाले शव को लेकर देर रात तक निजी अस्पतालों का चक्कर लगाते रहे। पुलिस के दबाव पर शव को घर लाए। पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Cyber Crime: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लैब टेक्नीशियन से 94 हजार रुपए की ठगी, जानें मामला

नगरा बाजार निवासी धनंजय शर्मा की शादी थाना क्षेत्र के किशोरगंज निवासी सुशील शर्मा की पुत्री कुसुम से माह दिसंबर 2022 में हुई थी। मंगलवार को कुसुम की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। विवाहिता के घर वाले मऊ लेकर गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घर वाले शव को घर लाने की बजाय रास्ते में ही कहीं रुक गये। घटना की सूचना पाकर मृतका की मां भी नगरा पहुंच गई। शव पहुंचने में देरी को लेकर आपत्ति जताने लगीं।

इसकी सूचना थानाध्यक्ष नगरा को दी। इसके बाद पुलिस परिजनों पर दबाव बनाने के लिए विवाहिता के पति को हिरासत में ले लिया। तब परिजन बोलेरो से शव लेकर थाने पहुंचे। शव को पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। विवाहिता की मौत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। मौत कैसे हुई  स्पष्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा। विवाहिता की मायके की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं पड़ी है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र का कहना है कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *