[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
बलिया में पकड़ी थाना क्षेत्र के उससा गांव से अपने फूफा के घर से मांगलिक कार्यक्रम से हिस्सा लेने के बाद बुधवार की देर शाम अपने घर वापस आ रहा बाइक सवार युवक उससा चट्टी के पास साइकिल सवार से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से चिकित्सक के यहां ईलाज कराया गया। युवक की गंभीर स्थिती को देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया। उसे मऊ लेकर जा रहे थे कि रास्ते में दम तोड़ दिया। युवक का शव उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- Nikay Chunav: मतदान केंद्र पर पहुंचे लोगों का वोटिंग लिस्ट से नाम गायब, कई जगहों पर हुआ हंगामा
उभांव थाना क्षेत्र के मझौवां गांव निवासी बृजेश राजभर (35) पुत्र स्व. गोबर्धन राजभर अपने घर से बुधवार को बाइक से पकड़ी थाना क्षेत्र के उससा गांव निवासी अपने फूफा के घर तिलकोत्सव में गया था। बुधवार की देर शाम बाइक से वापस लौट रहा था। पकड़ी थाना क्षेत्र के उससा चट्टी के करीब बाइक साइकिल से टकरा गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका ईलाज स्थानीय चिकित्सक से कराया गया, गंभीर स्थिती को देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। परिजनों एवं अन्य सहयोगियों की मदद से उसे मऊ के लिए लेकर जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बृजेश की तीन बेटियां और एक बेटा है। पत्नी चांदमुनी का रोते रोते बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link