Ballia News: गृह कलह से तंग आकर की युवक ने की आत्महत्या, पंखे की कड़ी से लटकता मिला शव

[ad_1]

Ballia Accident: Tired of domestic discord, the young man committed suicide, the dead body was found hanging f

मृतक पवन माली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बलिया में दोकटी थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव के एक युवक ने गृह कलह के कारण रविवार के शाम फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुची लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Ballia Accident: पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

दोकटी थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव निवासी पवन माली (25) पुत्र स्व. शम्भूनाथ माली बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। करीब 20-25 दिन से अपने गांव आया था। उसने रविवार को अपने कमरे में पंखे की कड़ी से कपड़ा बांधकर फांसी लगा ली। ज्यादा देर तक कमरा बंद होने के बाद पत्नी ने दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा बंद था। हो हल्ला पर पड़ोसियों के आने के बाद किसी तरह दरवाजा खोला। देखा कि पवन पंखे के हुक से लटका हुआ है। सांसें थम चुकी थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी लालगंज परमानन्द त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक के फांसी लगाने का मामला लग रहा है। कारण पारिवारिक कलह लग रहा है। पवन की पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री का रो रोकर बुरा हाल है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *