Banda: शराब के नशे में मां से मांग रहा था चाबी, मना किया तो युवक ने दी जान

[ad_1]

Banda: Young man committed suicide

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बांदा जिले में बाइक की चाबी देने से मना करने पर युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। कुछ देर बाद मां ने देखा तो उसका शव फंदे से लटका मिला। जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरी पुरवा निवासी महेंद्र कुमार (18) ने सोमवार देर शाम अपने घर में कमरे का दरवाजा बंद कर छप्पर की बल्ली से साफी के सहारे फंदा लगा लिया। मां कुसुमा ने शाम को खाना खाने के लिए आवाज दी पर कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो दरवाजा खटखटाया।

कोई जवाब न मिलने पर अनहोनी की आशंका में परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी। चाचा फूल निषाद ने बताया कि महेंद्र शराब के नशे में अपनी मां से बाइक की चाबी मांग रहा था। मां ने नशे में बाइक की चाबी देने से मना कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर उसने फंदा लगा लिया।

वह छह भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित था। मां की तबीयत खराब होने पर डेढ़ माह पहले अहमदाबाद से गांव आया था। जसपुरा थाना इंस्पेक्टर राजेंद्र राजावत ने बताया कि नशे की हालत में फंदा लगाकर खुदकुशी की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *