[ad_1]

banda live suicide
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले में सोशल साइट पर खुदकुशी करने का लाइव दिखाकर पेंटर ने होटल के कमरे में रस्सी के फंदे से आत्महत्या कर ली। इस घटना का लाइव देख रहे इंस्ट्राग्राम फॉलोअर उसके तीन दोस्तों ने उसे रोकने के लिए कई बार कॉल की, लेकिन घटना टाल नहीं सके।
पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने अतर्रा की एक युवती से पिछले छह महीने से प्रेम प्रसंग की बात कही है। मृतक का मोबाइल फोन पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में लिया है। उधर, फोरेंसिक टीम ने होटल के कमरे में सुबूत जुटाए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
फतेहगंज थाना क्षेत्र के पियार गांव निवासी राहुल कुमार (23) पुत्र भगवानदीन श्रीवास गुरुवार की सुबह सवा आठ बजे अतर्रा के बांदा रोड स्थित एक होटल के कमरा नंबर-छह में ठहरा था। दोपहर के समय होटल कर्मी ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
[ad_2]
Source link