BARC: चंदौली के छोटे से गांव का बेटा बना भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक, अभी कर रहे IIT से पीएचडी

[ad_1]

Son of small village of Chandauli Parmeshwar became scientist at Bhabha Atomic Research Center

परमेश्वर कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के चंदौली स्थित सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र परमेश्वर कुमार का चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बॉर्क) कलपक्कम में भू-वैज्ञानिक पद पर हुआ है। परमेश्वर बरहनी ब्लॉक के केतकहनी गांव के निवासी हैं। वर्तमान में वो आईआईटी धनबाद से पीएचडी कर रहे हैं।

देश के सबसे प्रतिष्ठित परमाणु संस्थान में वैज्ञानिक पद पर चयनित होकर परमेश्वर ने न सिर्फ परिवार बल्कि जिले का नाम रोशन किया है। परमेश्वर के पिता रामनगीना बिंद पेशे से वकील हैं और चंदौली सदर तहसील में वकालत का काम करते हैं। रामनगीना के दो पुत्रों में परमेश्वर सबसे बड़े हैं। परमेश्वर शुरू से पढ़ने में मेधावी थे।

गेट परीक्षा में हासिल किया 22वां स्थान

उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज से पास किया है। इन्होंने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा आईआईटी गेट में पूरे देश में 22वां स्थान और सीएसआईआर की परीक्षा में पूरे देश में 9वां स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें: घूमने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद बना शहर बनारस, एक साल में यात्रियों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *