[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
दिवाली से पहले बरेली में सट्टेबाज और जुआरी फिर सक्रिय हो गए हैं। मिलीभगत का आरोप इस बार एसओजी के सिर है। बृहस्पतिवार को वायरल हुए ऑडियो में सट्टेबाजों की बातों में सेटिंग का इशारा था तो शुक्रवार को हजियापुर क्षेत्र में जुआरियों की रिकॉर्डिंग वायरल हो गई। इसमें भी एसओजी के सिपाही मोहित का नाम बार-बार आ रहा है। अफसर जांच करेंगे तो गड़बड़ी की आंच ऊपर तक पहुंचने की आशंका है।
नई ऑडियो रिकार्डिंग में एक युवक जुआ खिलवाने वाले से पूछ रहा है कि एसओजी वाले मोहित भाई से तो टेंशन नहीं है। जुआ कराने वाला अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मोहित को अपना बंदा बता रहा है। जुआ कराने वाला कहता है कि अब भी जुआ हो रहा है, आ जाओ। युवक पुलिस से डरने की बात कह रहा है। बताया जा रहा है कि हजियापुर में जुआ कराने वाले जिस जुआरी का ऑडियो वायरल हुआ है, उसके वहीं पर दो-तीन मकान हैं। इन मकानों में जुआ खिलवाया जाता है।
ये भी पढ़ें- UP: श्रमजीवी एक्सप्रेस में महिला यात्री को आया हार्टअटैक, आरपीएफ ने बरेली के अस्पताल में कराया भर्ती
चर्चा है कि इन जगहों से पुलिस और एसओजी वसूली करती हैं। बदले में दबिश न देने का भरोसा देती हैं। इसके अलावा एक सट्टेबाज और उसके ग्राहक के बीच हुई बातचीत की भी रिकार्डिंग वायरल हुई है। इसमें एक सट्टेबाज अपने ग्राहक को एसओजी के मोहित का नाम लेते हुए उससे अच्छी सेटिंग होने का विश्वास दिला रहा है। इसमें सट्टेबाज युवक से गेम भेजने के लिए कह रहा है। दोनों ही रिकार्डिंग में एसओजी के मोहित का नाम है, जबकि एक रिकॉर्डिंग में सिपाही शकील का नाम है।
[ad_2]
Source link